सम्भल । शुक्रवार को गोरखनाथ भट्ट,मुख्य विकास अधिकारी, सम्भल द्वारा विकास खण्ड बहजोई की ग्राम पंचायत मुल्हैटा के प्राथमिक विद्यालय/पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय/पीएम श्री विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों के निर्माण कार्यों के प्रत्येक बिंदु पर सभी विभागों से वार्ता की गई। विद्यालय में रसोई के बाहर गंदगी पायी गयी जिसकी साफ-सफाई कराते हुए विद्यालय को भी साफ-सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे विद्यालय में कीट, मच्छर आदि न पनप सके। चकबंदी विभाग को निर्देशित किया गया कि बाउंड्रीवालों का चिन्हांकन करें, जिससे तत्काल निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि जो कार्य शेष है, उसको कल से प्रारंभ करा दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका का निर्माण कार्य शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा बहजोई से आवागमन किया जाता है। इस सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यकत्री को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि गांव में रहकर ही आंगनवाड़ी केन्द्र का कार्य संपादित किया जाये। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी बहजोई को निर्देशित किया गया कि जर्जर भवन को तत्काल लोक निर्माण विभाग के सहयोग से नीलामी कर तथा विद्यालय के अन्तर्गत पीएमश्री पथ का निर्माण कराकर अवगत कराया जाये।