बरेली थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव बिलवा में शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार की बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी बच्ची की मौत हो गई ममेरा भाई घायल हो गया घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव बिलवा में लालू यादव के भाई विकास यादव की 11 नवंबर को शादी होनी है। शादी में शामिल होने के लिए गांव पचदौरा कलां निवासी वीरपाल यादव की पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव आई थी। लालू यादव ने बताया उनके घर पर साफ -सफाई हो रही थी। उनका बेटा 6 वर्षीय विनय यादव और भांजी 5 वर्षीय सृष्टि यादव दोनों गांव में ही दूसरे मकान पर सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में दोनों ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आ गए। हादसे में सृष्टि का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर कुचल गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। उनका बेटा विनय भी घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया उनके गांव का ही ड्राइवर नरेश उर्फ पत्तू कश्यप और उसका साथी ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है। बेटी की मौत से मां सरिता बेहाल हैं। बच्ची के मामा ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर नशे में ट्रैक्टर चला रहा था और नंबर प्लेट भी सही तरीके से नहीं लगी है । भोजीपुरा थाना पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।