बिल्सी। आज बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए दिया, पूजा की थाली एव कलश मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा पी.जी. से कक्षा-9 व 11 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने रंगीन व् गिलेटर पेपर, कलर, स्टोन, रिवन, लेस आदि बस्तुओं का उपयोग कर विभिन्न आकृतियों और डिजाइनों के दिए, थाली व कलश तैयार कर सबका मन मोह लिया | दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा- PG से कबीर सिंह, कक्षा-NC से सान्या – कक्षा KG से कियारा कक्षा-1 से रिषित माहेश्वरी कक्षा-2 से उपंन्या कक्षा-3 से आकृति तोमर कक्षा-4 से दक्ष कुमार कक्षा-5 से दीपांशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा-6 से आकर्ष पाल कक्षा-7 से ख़ुशी भारद्वाज कक्षा-8 अलीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता में कक्षा- 9 से आराध्या व कक्षा- 11 से सौम्या माहेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने विद्यार्थियों की मनोवल बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्कृति से जुड़े त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए ऐसे आयोजन से हम सभी को इन्हें बढ़ावा देने में काफी सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले ऐसे संस्कृति से जुड़े आयोजनों में हिस्सा लेकर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति को जीवंत रखने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन करवाकर छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक शक्ति का विकास करके उनका सर्वांगीण विकास करना है, जिसके तहत ऐसे आयोजन समय-समय पर करवाए जाते हैं। वहीं उन्होंने सभी से प्रदूषण रहित तथा शांतिप्रिय दीपावली के पावन त्यौहार को मनाने की अपील की तथा सभी से कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से पूर्ण इस त्यौहार को मनाएं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।