मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में बच्चों को आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी
बरेली । राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 6 बजे प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डी के मौर्य के निर्देशन में प्रो योगेश कुमार, डॉ सी बी सिंह, डॉ शांतुल कुमार गुप्ता व डॉ प्रणव गौतम द्वारा रन फॉर आयुर्वेद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख अतिथि डॉ राघवेंद्र शर्मा, मान विधायक बीथरी चैनपुर द्वारा संस्था में नवनिर्मित सभागार का उदघाटन किया गया। डॉ साधना शाक्य एवं डॉ प्रणव गौतम ने व्याख्यान के माध्यम से मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में बच्चों को आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध करायी। डॉ रिंकी जाटव ने महिलाओं की समस्याओं में आयुर्वेद की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ अतुल कुमार ने छात्र/छात्राओं को आयुर्वेद नवाचार के लिए आवश्यक एमएसएमई की गहन जानकारी दी। प्रो रीता गुप्ता द्वारा भी छात्र छात्राओं को आयुर्वेद के नवाचार पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया। प्रो सीमा सचान एवं प्रो सुनीति चौधरी द्वारा जन जागरूकता हेतु राजकीय पुस्तकालय बरेली में “जन स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद” विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
संस्था के विशेषज्ञ डॉ मनोज कुरील द्वारा आशुतोष सिटी/धौरेरा माफी में शिविर के माध्यम से लगभग 84 लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर भाषण एवं पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में नगमा ने प्रथम, अमित गंगवार ने द्वितीय एवं समीना तरन्नुम व निषाद हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पाक कला प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी प्रथम, मानवी कौशिक द्वितीय एवं अनामिका यादव तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो प्रीति शर्मा, प्रो योगेश कुमार, प्रो डीएन शर्मा, डॉ अतुल कुमार, डॉ रिंकी जाटव, डॉ अरुणेंद्र कुमार सिंह, डॉ वीर कीर्ति, डॉ प्रणव गौतम व डॉ मधु सिंह द्वारा तथा संचालन डॉ अरुणेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ वीर कीर्ति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं छात्र , छात्राएं उपस्थित रहे।













































































