आईएमए ने दीपोत्सव रंगारंग कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया, खूब की मौज मस्ती
बदायूँ। आईएमए ने दीपावली के अवसर पर एक प्रोग्राम होटल फॉर लीफ मे आयोजित किया l जिसमें सचिव डॉक्टर अजीत पाल सिंह ने प्रोग्राम में उपस्थित तमाम लोगों का स्वागत किया l जिसमे उपाध्यक्ष डॉक्टर इत्तेहाद आलम ने आयोजन में उपस्थित तमाम लोगों वा आई एम ए के सदस्यों का स्वागत किया व सद्भावना वा भाई चारें का संदेश देते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं वा दीपावली को भाई चारें के साथ मानाने का संदेश दिया l राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम की शरुआत की गयी l प्रोग्राम को जारी रखते हुए डॉक्टर स्वर्णा गुप्ता द्वारा गणेश वन्दना की गयी l डॉक्टर इत्तेहाद आलम द्वारा ग़ज़ल पेश की गयी l डॉक्टर आनंद हरी गुप्ता द्वारा ग़ज़ल पेश की गयी। डॉक्टर पूनम गुप्ता द्वारा एक गीत पेश किया गया । डॉक्टर अनिका गुप्ता द्वारा नृत्य पेश किया गया । डॉक्टर रुचि गुप्ता द्वारा नृत्य पेश किया गया । बच्चों द्वारा रामायण के पाठ का आयोजन किया गया।

बच्चों द्वारा चाराणक्य पर नाटक पेश किया गया । हाउसि या तम्बोला एक लोकप्रिय भाग्य का खेल आयोजित किया गया । पुरुस्कार जैकपोट के साथ प्रदूषण रहित पटाखे जलाकर प्रोग्राम का समापन हुआ । जिसमें उपस्थित पदाधिकारी व आई एम ए के सदस्य मौजूद रहे डॉक्टर इत्तेहाद आलम ,डॉक्टर अजीत पाल सिंह , डॉक्टर आर के अरोरा , डॉक्टर संजीव गुप्ता, डॉक्टर सुनीती गुप्ता, डॉक्टर सुरेश चंद्र गुप्ता ,डॉक्टर रितुज् चंद्रा ,डॉक्टर पारुल गुप्ता , डॉक्टर बी आर गुप्ता, डॉक्टर अनमोल गुप्ता, डॉक्टर अनमोल गुप्ता, डॉक्टर आनंद हरी गुप्ता, डॉक्टर आदित्य हरी गुप्ता , डॉक्टर पूनम गुप्ता , डॉक्टर आर सी गुप्ता, डॉक्टर वागीश वार्ष्णेयं ,डॉक्टर रुचि गुप्ता , डॉक्टर रामिंदर सिंह , डॉक्टर आदित्य गुप्ता, डॉक्टर सबीह खान , डॉक्टर नौगरिया , डॉक्टर ममता नौगरिया , डॉक्टर कय्यूम अंसारी, डॉक्टर तन्मय रस्तोगी , डॉक्टर वैभव गुप्ता, डॉक्टर शरद गुप्ता, डॉक्टर शरद कुमार गुप्ता , डॉक्टर mr.and.miss गोयल ।













































































