बरेली। श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को दीपावली के शुभ अवसर पर श्री गणेश लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी का पूजन नरकुलागंज स्थित पार्टी पैलेस में किया गया। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व महामंत्री एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा की ओर से भगवान गणपति व कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी का पूजन शास्त्रोक्त रीति से विधि विधान के साथ कर राष्ट्र व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। कार्यक्रम संयोजक देवेश कुमार अग्रवाल व ऋषभ अग्रवाल के अनुसार सनातन धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व हैं, 14 वर्ष के वनवास उपरांत भगवान श्रीराम सीता जी की अयोध्या वापसी पर लोगो ने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया था, तभी से सनातन धर्म में दीपावली व श्री लक्ष्मी-गणेश पूजन की परम्परा चली आ रही है। संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी ने भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की पीढ़ी में जन्म लिया था, महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के प्रणेता व भगवान शिव व भगवती के परम उपासक थे, अग्र समाज सदैव से ही उत्सवधर्मी रहा हैं, दीपोत्सव के अवसर पर अग्रवाल सभा ने श्रीगणेश लक्ष्मी पूजन कर अग्र परम्परा का निर्वहन किया। इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, महामंत्री एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल (जल-निगम), मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, संयोजक देवेश कुमार अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, घासी राम अग्रवाल, आनंद गोयल, संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल (आयकर), सर्राफ राजकुमार अग्रवाल, विजय गोयल,आशुतोष गोयल, मोनल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अनुज अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधुगण उपस्थित रहे।