फतेहगंज पश्चिमी-थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक 96 ग्राम पावर पाउडर व 535 ग्राम कट पाउडर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट मे चालान किया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान राधा कृष्ण मंदिर कट के पास से अवैध स्मैक व अन्य अवैध सामग्री सहित बबलू उर्फ मोहम्मद शाहिद पुत्र बाबू बक्श निवासी ग्राम स्नेकपुर थाना हाफिजगंज को दबोचा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत दो लाख 35 हजार बताई गई है पुलिस की जांच पड़ताल में यह सामने आया कि आरोपी बबलू उर्फ मोहम्मद शाहिद कट पाउडर व पावर पाउडर से स्मैक अपने घर पर बनाता था इसकी सप्लाई फतेहगंज पश्चिमी निवासी अपने साथी सैफ हसन पुत्र सैय्यद इकबाल के साथ मिलकर करता था पुलिस ने सैफ को वांछित किया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया एक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में- थानाअध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा चौकी प्रभारी बलबीर सिंह कांस्टेबल कोशिंद्र गुर्जर, हिमांशु तोमर, मोहित चौधरी शामिल रहे