किसान खुशहाल तो देश खुशहाल: प्रभारी मंत्री
किसानों के बैंक खाते में भेजी गई सातवीं किश्त
बदायूँ। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर पीएम-किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक बटन दबाकर देश के 18 हजार करोड़ रुपए की धनराशि को 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे भेजी गई। प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रान्तों के कृषको से ऑनलाइन वार्ता भी की।
शुक्रवार को इसी क्रम में जनपद के समस्त 15 विकास खण्डों में सुशासन दिवस एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एलईडी स्क्रीन एवं टीवी के माध्यम से किसानों को लाइव दिखाया गया। विकासखंड इस्लामनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं किसानों के साथ बैठकर पीएम का लाइव संबोधन भी सुना। यहां प्रभारी मंत्री को गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया।
जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता खेत-खलियानों एवं गांवों से होकर ही गुजरता है। आज देश में अधिकतर आबादी खेती पर ही आधारित है। भारत कृषि प्रधान देश है, किसान खुशहाल रहेगा, तो देश खुशहाल रहेगा। किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने पर यदि दैवीय आपदा में फसल का नुकसान होता है तो बीमा कम्पनी द्वारा उसकी भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को अटल जी के जमाने में चलाया गया था, आज उन्ही योजनाओं का विस्तार मोदी जी के जमाने में हो रहा है। आज किसान विभिन्न प्रकार से अपनी आमदनी बढ़ा रहा है, चाहे वह मत्स्य पालन हो या पशु पालन, रेशम की खेती हो हर्बल की खेती, कुटकुट पालन आदि आज किसान के पास विभिन्न प्रकार की आय के श्रोत है, जिसे करके वह अच्छा मुनाफा कमा रहा है। पहले धनराशि के 25 प्रशशित का लाभ लाभार्थी तक पहुंचता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री द्वारा एक बटन दबाते ही पूरी धनराशि किसानों से सीधे बैंक खाते में पहुंचती है, इससे बिचैलियों और दलालों की दुकानें बंद हो चुकी है, लाभार्थी इसीलिए खुश और देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब-तब किसान के हित के काम हुए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का मानना है, जब किसान सम्पन्न होगा, तभी देश सम्पन्न होगा। जिस मोदी जी ने संसद की सीढ़ियों पर अपना सर रखकर पहला भाषण दिया था, तो उन्होंने कहा कि मेरी सरकार देश के गरीब, मज़दूर, किसान के लिए काम करने वाली सरकार होगी। यह सिर्फ उनकेे द्वारा कही गई बात नहीं है, बल्कि उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। अब लाभार्थियों को योजना की धनराशि किसी बिचैलियों से होकर नहीं जाती, बल्कि सीधे उसके बैंक खाते में पूर्ण रूप से पहुंचती है। मोदी जी ने छोटी-छोटी पहल करके किसान के जीवन स्तर को उठाने की कोशिश की है।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने कृषि, मत्स्य, स्वास्थ्य, पशु पालन, रेशम व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों तथा कृष्णा एवं बजरंगवली स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
जनपद के किसानों के खाते में सातवीं किश्त डीबीटी के माध्यम से 91 करोड़ 79 लाख 32 हजार रुपए की धनराशि 04 लाख 58 हजार 966 किसानों के खाते में हस्तांतरण की गई। इस योजना अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपए भेजे गए हैं। किसान सम्मान निधि का लाभ पाकर किसानों के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे। सभी किसानों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन बहुत ही ध्यान पूर्वक एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर सुना। समस्त विकासखंडो के कार्यक्रम आयोजन स्थलों पर बैंकों द्वारा शिविर लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए गए।
गन्ना, पशुपालन विभाग एवं अन्य व्यक्तियों के सौजन्य से 10 कुन्तल गुड़ इकट्ठा किया गया था, जिसमें से प्रभारी मंत्री द्वारा एक कुन्तल गुड़ गौशालाओं के लिए कार्यक्रम में बांटा गया। किसानो को पहनाने के लिए पूर्ति विभाग से प्राप्त 400 झूल में से 103 झूल कार्यक्रम में बांटा गया, शेष झूल पहले भी पशुओं हेतु पहले भी बांटी जा चुकी हैं। पशु पालन विभाग द्वारा भट्टो पर रहने वाली अत्यन्त निर्धन महिला मजदूरों के लिए 20 कम्बल बांटे गए। फिनायल के स्थान पर प्रयोग होने वाले बदायूँ के प्रोडक्ट गौक्लीनर के बारे में भी प्रभारी मंत्री को बताया गया। कौल्हाई की समिति द्वारा बनाए गए घोड़े के राशन का एक पैकेट एक घोड़ा मालिक को वितरित किया गया। मत्स्य पालन में कार्य करने वाले मत्स्यपालकों को भी सम्मानित किया गया। दो एफपीओ को भी सम्मानित किया गया। बैंक की ओर से 09 लोगों को खेती के लिए एवं 04 लोगों को डेयरी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए। इसके अलावा एक किसान को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिया गया, जिसकी चाबी प्रभारी मंत्री ने किसान के हाथों में सौपी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, उप निदेशक कृषि रामवीर कटारा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके जादौन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।