गाजियाबाद l मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं सभी फायर स्टेशन प्रभारी के द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया रामलीला मैदानों का निरीक्षण। गाजियाबाद, 12 अक्टूबर 2024। जनपद गाजियाबाद में मनाए जाने वाले विजयदशमी / दशहरा पर्व कार्यक्रम स्थलों का मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं सभी फायर स्टेशन प्रभारी के द्वारा अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चैक किये गये सभी रामलीला मंचन एवम रावण दहन के दौरान अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध मे बरती जाने वाली सावधानियो से आयोजको / कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया। जनपद में अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से रामलीला मैदान घंटाघर, रामलीला मैदान कवि नगर, रामलीला मैदान इंदिरापुरम, रामलीला मैदान क्रॉसिंग रिपब्लिक, रामलीला मैदान विजयनगर, रामलीला मैदान संजय नगर, थाना टीला मोड, मुरादनगर, मोदीनगर, लोनी तिराहा, शनि चौक, साहिबाबाद, राज नगर एक्सटेंशन आदि सभी कार्यक्रम स्थलों पर अग्नि सुरक्षा की दृष्टिकोण से फायर टेंडर यूनिट के तैनात किए गए हैं तथा जनपद के सभी फायर स्टेशनों पर उपलब्ध स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है l