प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 20 ग्रामों की कार्य योजना का हुआ अनुमोदन
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए चिन्हित 20 ग्रामों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व 30 सितंबर को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य योजना का पुनः सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए थे, जिसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा अपना सर्वेक्षण किया गया। पुनः सर्वेक्षण के उपरांत शुक्रवार को अनुमोदन के लिए उसको रखा गया जिसका अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आहूत बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए 20 ग्रामों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। प्रत्येक ग्राम में 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। योजना अंतर्गत ऐसे ग्रामों को चिन्हित किया जाता है जहां वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने यूपी सिडको द्वारा बनाए गए आगणन को लोक निर्माण विभाग से सत्यापित कराने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण, नाली के पानी का निस्तारण आदि विभिन्न पहलुओं पर संबंधित विभागों के शासन स्तर से दिशा निर्देश पूर्व में ही प्राप्त हैं। उसका भी संदर्भ ग्रहण किया जाए। उन्होंने बताया कि सोलर लाइट नेडा विभाग के माध्यम से ही लगेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि जनपद में 104 ग्राम प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चिन्हित है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चिन्हित व अनुमोदित 50 ग्रामों में से 20 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष 30 ग्रामों में कार्य चल रहा है। इन 30 ग्रामों के लिए प्रथम किश्त दस लाख रुपए की दी जा चुकी है। शुक्रवार को आहुत बैठक में भी 20 अन्य ग्रामों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि चिन्हित ग्रामों में सोलर लाइट, नाला व नाली निर्माण, बाउंड्री वॉल, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिन्हित 20 ग्रामों में विकासखंड उझानी के ग्राम जजपुरा, बसंत नगर, मिर्जापुर, विकासखंड उसावां के ग्राम नैनामई, टिकाई खाम, विकासखंड दातागंज के ग्राम अटसेना, विकासखंड कादरचौक का ग्राम निजामपुर मजरा मिडौली, मल्लामई, मुर्गा जरासी, विकासखंड म्याऊ के ग्राम डंडाह, कोड़ागुजर, मौजमपुर, हड़ौरा, विकासखंड समरेर का ग्राम कौर, मैरी बजार मैरी, विकासखंड आसफपुर का ग्राम दौलतपुर, पहाड़पुर, विजौरी, विकासखंड इस्लाम नगर का ग्राम सखामई व विकासखंड वजीरगंज का ग्राम हरनाथपुर मुसतखार्जा हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामेश्वर मिश्रा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए बलराम कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।