मानसून के यू-टर्न लेने से कई जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, गेहूं-धान की खड़ी फसलें गिरीं
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में मानसून के यू-टर्न लेने से बीते 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसके चलते कई जगह जलभराव हुआ तो कई जिलों में धान की खड़ी फसल गिर गई। गरज-चमक के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दी है पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे बादल जमकर बरसेंगे। शुक्रवार को गोरखपुर, महराजगंज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ आदि में अच्छी बारिश हुई।राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां बृहस्पतिवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा। सुबह से हुई बारिश से पूरा शहर सराबोर हो गया। बारिश के साथ तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई।मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक शनिवार को भी कमोबेश मौसम ऐसा ही रहने वाला है। रविवार से बारिश के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। हालांकि, रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहने के आसार हैं।अयोध्या जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है।लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते गन्ने और धान की फसल गिर गई है।अयोध्या धाम के राय गंज, वासुदेव घाट, जलवान पुरा सहित आदर्श पुरम कालोनी आदि में जलभराव हो गया है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो.अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि अभी 29 सितंबर तक बारिश के आसार है।जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। आलम ये था कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में मई जून वाली गर्मी की याद आ गई थी। बृहस्पतिवार को सुबह मौसम में बदलाव तो हुआ लेकिन बारिश नहीं हुई और मौसम को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कभी भी बारिश हो सकती है। बृहस्पतिवार देर शाम को कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई, लेकिन रात करीब 9 बजे जब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो लगातार जारी रहा।श्रावस्ती में रात से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बरसात हो रही है। बरसात के साथ चल रही तेज हवाओं के कारण जमुनहा के भगवानपुर भैसाही में धान की फसल गिर गई जिससे किसान परेशान हैं।