बदायूँ।।नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा फात्मा रज़ा पेयजल,सफाई और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को लेकर गम्भीर है। वह अब कार्य दिवस में प्रतिदिन पालिका कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक बैठ कर सफाई, पेयजल,स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित शिकायतों को सुन कर निराकरण किया करेंगी। उन्होंने कहा है कि पेयजल / सफाई / प्रकाश आदि से सम्बन्धित जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में मिल सकता है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों की अपरान्ह 1:00 बजे से 1:30 बजे तक बैठक भी प्रतिदिन आहूत की जायेगी। जिसमें सुनवाई के दौरान प्राप्त जन-शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज सफाई/पेयजल / प्रकाश आदि से सम्बन्धित जन-शिकायतो की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान समस्त सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारियों को कडे निर्देश दिये गये कि जनता से प्राप्त जन-शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करे। जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नही की जाएगी।