बरेली। मॉडल टाउन से मजदूर घर जा रहा था पीछे से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी मजदूर घायल हो गए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के छोटी बिहार निवासी 48 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र गंगाराम टाइल्स पत्थर की घिसाई का काम करता है कुंवर पाल ने माडल टाउन काम किया था बुधवार को सुबह अपनी मजदूरी लेने मॉडल डाउन में गया था मजदूरी मिली नही वापस घर जा रहा था स्टेडियम रोड पर डॉक्टर बासु आसपाल के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी और कुंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।