मनोरंजन। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ ही शाहरुख खान की ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ‘स्त्री 2’ ने 6 दिनों मे 269 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं अब सबकी निगाहें फिल्म के सातवें दिन के आंकड़ों पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्त्री 2’ ने सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। इस रिपोर्ट में जानें फिल्म ने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सातवें दिन छप्परफाड़ कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन यानी बुधवार को 20.40 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म ने केवल सात दिनों में 289.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का बैंचमार्क छूने वाली है। बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने जहां प्रीव्यू में 9.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं पहले दिन 55.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तो वहीं शुक्रवार को 35.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 45.70 करोड़ रुपये, रविवार को 58.20 करोड़ रुपये और सोमवार को फिल्म ने 38.40 करोड़ रुपये और मंगलवार को 26.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री 2’ में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर छलावे का किरदार निभा रही हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पास सुपरनेचुरल पावर हैं, जिसको लेकर कहीं ना कहीं विक्की यानी राजकुमार राव को भी उस पर शक होता है। लेकिन आखिर में खुद श्रद्धा बताती हैं कि वह ‘स्त्री’ की बेटी हैं और छलावा हैं। इसी के साथ वह राजकुमार राव के कान में अपना नाम भी बताती हैं।