बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के पदाधिकारी लवलीन कपूर, धर्मप्रकाश, पुलकित, राहुल, निकेत शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट से मांग करते हुए कहां कि मोहल्ला सौदागरन, बिहारीपुर स्थित मंदिर लक्ष्मी नारायण बिबाद विगत वर्षों से चल रहा है व प्रकरण न्याय हेतु न्यायालय में लंबित है। मंदिर, प्रशासन की निगरानी में है जिससे भक्त गण पूजा स्तुति भी नियमित करते हैं। फिर भी कई बार अन्य समुदाय के कुछ विवादस्पत लोग मंदिर घुस गए थे जिसकी सूचना प्रशासन को अविलंब दी गई। आला हजरत का उर्स होने बाला है दूसरे शहरों से बहुत से मुस्लिम लोग आने की संभावना है। इसलिए लक्ष्मीनारायण मंदिर में और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएं जिससे किसी प्रकार का विवाद ना हो सके ।