अतिक्रमण हटाने गई टीम से दुकानदारों से हुई तीखी नोकझोंक

बरेली। जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान तीखी नोंकझोंक हुई लेकिन निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों की एक नहीं सुनी गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे साप्ताहिक बंदी के दिन सड़क के किनारे अतिक्रमण करके लगाई गई अस्थाई दुकानों और जिला अस्पताल के पास लगने बाली चप्पलों की दुकानें कपड़े की दुकानें हटाने के लिए नगर निगम की टीम के आरआई टिंकू सिंह, विवेक और प्रवर्तन अधिकारी सीबी जोशी के नेतृत्व में नावेल्टी चौराहा पहुंची जहां से टीम ने घंटाघर कुतुबखाना चौराहा तक अभियान चलाया टीम को देखकर सड़क किनारे दुकान लगाए बैठे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने तेजी दिखाते हुए कुमार टॉकीज के सामने ,

जिला अस्पताल के पास लगी दुकानों का सामान अपनी गाड़ी में उठाकर भरना शुरू कर दिया जिसे देखकर दुकानदारों में गहरा रोष हो गया और वह टीम के सदस्यों से सामान छीन कर वापस लेने की कोशिश करने लगे लेकिन टीम ने उनका सामान वापस नहीं किया जैसे ही इसकी जानकारी इस मार्ग पर दुकान लगाने वाले अन्य दुकानदारों को मिली अफरा तफरी मच गई और वह तेजी से अपना सामान छुपाने की कोशिश करने लगे लेकिन टीम ने उनको मौका नहीं दिया। टीम के आने की सूचना पहले मिलने के कारण अधिकांश दुकानदार अपना सामान समेट चुके थे इस अवसर पर टीम के प्रभारी प्रवर्तन टीम के प्रभारी सी बी जोशी ने कहा कि यदि दुकानदारों ने फिर से टीम के जाने के बाद दुकान लगाने की कोशिश की तो वह फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचेंगे और इस बार सख्त कार्रवाई की जाएगी आज की कार्रवाई के चलते बृहस्पति वार के दिन साप्ताहिक बंदी होने के कारण लगने वाली दुकाने नहीं लगी और बाद में दुकानदार अपना सामान वापस लेने के लिए नगर निगम पहुंचे और शुल्क वसूलने के बाद सामान को वापस किया गया इस अवसर पर उन्हें चेतावनी भी दी गई कि यदि फिर से सड़क पर दुकान लगाने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सय्यद तकी अहमद का कहना है मेरा कपड़े का ठेला लगाता है नगर नाम के द्वारा वेंडिंग जोन का आई कार्ड भी है उसके बाद भी मेरी दुकान को हटा दिया गया और सामान उठाकर निगम की टीम ले गई।