बरेली।आंवला चेयरमैन पर बाल्मिकी समाज की एक महिला ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने का आरोप लगाया है , वहीं आंवला चेयरमैन ने अपना वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि वो इस वक्त इलाहाबाद में है उनके ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है, सीओ आंवला का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर लगाए गए आरोप निराधार प्रतीत हो रहे है अभी प्रार्थनापत्र की गंभीरता से जांच की जाएगी। बरेली जिले के आंवला चेयरमैन सैय्यद आबिद अली पर एक दलित महिला ने गाली-गलौज करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। महिला का कहना है कि वह अतिक्रमण की शिकायत करने आबिद अली चेयरमैन के पास गई थी तो उसको गाली गलौज देकर चेयरमैन ने भगा दिया।बाइट – सोनी , शिकायतकर्ता महिला वहीं मामले में मौजूदा चेयरमैन आबिद अली ने कार में बैठकर अपना वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो इस वक्त इलाहाबाद में हैं। उनके ऊपर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है वह निराधार है यह सब राजनीतिक मामले हैं जिसमें उसे महिला को इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उनके विपक्षी सुनील सक्सेना जो की पूर्व चेयरमैन हैं उनके इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है। उनके खिलाफ लगाए गए आप सारे निराधार हैं। वायरल वीडियो , आबिद अली चेयरमैन आंवला वहीं मामले में पूर्व चेयरमैन सुनील सक्सेना का कहना है कि उनको पता चला कि एक दलित महिला के साथ अभद्रता की गई है तो वो इस मामले में थाना आंवला पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने हेतु थानाध्यक्ष से कहा वहीं मामले में जांचोपरांत मुकदमा दर्ज करने का आश्वाशन दिया गया है। बाइट – सुनील सक्सेना , पूर्व चेयरमैन वहीं सीओ आंवला नीलेश मिश्र का कहना हैं महिला कि मामले में महिला ने चेयरमैन आबिद अली के खिलाफ तहरीर दी गई है प्रथम दृष्टया जांचोपरांत आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले में गहनता से जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य निकलेंगे उसी के अनुरूप अर्यवाही की जाएगी। बाइट -नीलेश मिश्र, सीओ आंवला