बरेली । शिवसेना नाथ नगरी बरेली द्वारा पूर्व वर्षों की भांति आज हर हर महादेव के नारों के साथ छठी महा आरती बाबा बनखंडी नाथ नाथ मंदिर पर संपन्न हुई जिसका नेतृत्व युवा जिला अरे भैया मिथुन चौधरी जी के निर्देशन में 301 दीपों के साथ भव्य महा आरती का आयोजन हुआ सभी शिव सैनिकों ने रुद्राभिषेक के उपरांत आरती को पूर्ण किया इस मौके जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि आज श्रावण मास का चौथा सोमवार को श्रावण मास में बाबा महादेव का पूजन करने वाले पापी से पापी व्यक्ति को बैकुंठ अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है कार्यालय प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि सभी माताए बहने इस श्रावण मास में भगवान शिव का पूजन अर्चन करें प करें इस मौके पर कार्यालय उपाध्यक्ष राम गुप्ता भवानी सेना की जिला प्रमुख अनीता मिश्रा मंडल प्रमुख सुधा शर्मा जिला सचिव नवीन शर्मा विश्व प्रताप जिला नवीन मंडल प्रमुख संतोष सिंह विनोद राजपूत सोनू सक्सेना जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्निहोत्री अनीता मिश्रा काजल शर्मा सुधा संजीव अवस्थी बृजेश गौतम जोत कौर विजय बाबू गुप्ता शिवम उपाध्याय आशीष शर्मा संतोष शर्मा रेनू शर्मा संजय चंद्रा सतीश मिश्रा आदि सैकड़ो शिव सैनिक उपस्थित रहे।