बरेली। एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन की 108 वीं मण्डलीय नॉन पेमेन्ट की बैठक आज दिनांक 12 अगस्त को इज्जतनगर मण्डल रेल प्रशासन के साथ सम्पन्न हुई। इस बैठक में बकाया भुगतान से सम्बन्धित लम्बित 53 मद जो मण्डल के सभी विभागों के कर्मचारियों के थे जिनका निस्तारण हुआ जिसमें 5,80,000/- रूपये का बकाया भुगतान कर्मचारियों को अगस्त माह में कराये जाने के आदेश पारित हुए हैं। नरमू और रेल प्रशासन के साथ होने वाली मण्डलीय नॉन पेमेन्ट बैठक में जनवरी से लेकर अब तक लगभग 50 लाख रूपये के भुगतान हो चुके हैं। कर्मचारियों के हितों के लिए नरमू सदैव तत्पर रहती है और यह नॉन पेमेन्ट की बैठक एक अहम बैठक है। इसमें कर्मचारियों के लम्बित भुगतान जो किसी कारणवश नही हो पाते हैं और कर्मचारियों के आवेदन करने के उपरान्त भी उसका निस्तारण नही होता है उसे यूनियन नॉन पेमेन्ट की मासिक बैठक में सम्मिलित करके कर्मचारियों के भुगतान से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण कराती है। इस अवसर पर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने सभी कर्मचारियों को उनके लम्बित भुगतान के लिए बधाई दी और यूनियन की नॉन पेमेन्ट बैठक की टीम के जो सदस्य हैं उनकी प्रशंसा की, क्योंकि नरमू की टीम के अथक प्रयास से ही वर्षों से पड़े लम्बित भुगतान नॉन पेमेन्ट की बैठक के माध्यम से कराये जाते हैं। बैठक में यूनियन की तरफ से रईस अहमद, पी.के.दुबे, जगवीर सिंह यादव, सुन्दर पाल सिंह तथा जाकिर मियां एवं रेल प्रशासन की ओर से सहायक कार्मिक अधिकारी ए.के.बंसल, प्रमोद कुमार मीना, राजीव कुमार यादव, अंजन बोस, सुरेन्द्र कुमार, सोमनाथ, शीला कुमार मीना, पुष्पा शर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने दी है।