बरेली इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप – 24 का हुआ समापन

बरेली। शतरंज एसोसियेशन द्वारा माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बरेली इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप – 24 का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता 10 अगस्त 24 को प्रारंभ हुई थी तथा 11 अगस्त 24 को इसका समापन हुआ| इस प्रतियोगिता में बरेली के लगभग 50 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया था | प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मानुष पारीक , एस पी, साउथ बरेली के कर कमलों द्वारा हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत करके हुआ । तत्पश्चात मुख्य अतिथि , अंकुर सक्सेना,अध्यक्ष, अभिभावक संघ,बरेली शतरंज एसोसियेशन के अध्यक्ष डा सौरभ कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अभय मोहन शर्मा, सचिव श्री राम किशोर, प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण किये गये | इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को अध्यक्ष डा सौरभ कुमार अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी विद्यालयों से आये हुए शिक्षक, एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारी, व विशिष्ट्जन उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में आये हुए सभी टीम मैनेजर को प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने सम्मानित किया ।

अंकुर सक्सेना के द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना अभूतपूर्व योगदान देने के लिए बरेली शतरंज एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये । तत्पश्चात, सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । परिणाम अंडर 09 प्रथम स्थान – मृत्युंजय सक्सेना, बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड द्वितीय स्थान – सक्षम अरोड़ा, जी आर एम, नैनीताल रोड तृतीय स्थान – प्रथम गुर्जर, सैक्रेड हार्ट किडयूकेशं 2 सांत्वना पुरस्कार -ऋषित गोयल – व्यास वर्ल्ड स्कूल अर्सलान – सैक्रेड हार्ट किड्युकेशं 1 आरुष मिश्रा – बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड समर्थ बब्बर व विहान सक्सेना – जी आर एम, नैनीताल रोड अमृत अरोड़ा व अभिजीत कुशवाहा – जिंगल बेल्स स्कूल, राजेंद्र नगर यंगेस्ट प्लेयर (गर्ल) – आराध्या माथुर, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल
यंगेस्ट प्लेयर (बॉय) – पवन पटेल, जी आर एम स्कूल, डोहरा रोड Disciplined player – प्रिनि शर्मा, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल Best girl – अक्षिता सिंह, सोबती पब्लिक स्कूल व अनाया बग्गा, जिंगल बेल्स स्कूल, राजेंद्र नगर टीम परिणाम प्रथम स्थान – जी आर एम, नैनीताल रोड द्वितीय स्थान – जिंगल बेल्स स्कूल, राजेंद्र नगर तृतीय स्थान – बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड अंडर 13 प्रथम स्थान – ओम रखेजा, जी आर एम, नैनीताल रोड
द्वितीय स्थान – मोहम्मद् अशर अशरफ, दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान – लक्ष्य चतुर्वेदी, बेदी इंटरनैशनल स्कूल
सांत्वना पुरस्कार – वीर सिंह, प्रत्युष रंजन व मोहम्मद् दानियाल्- जिंगल बेल्स स्कूल, पीलीभीत रोड अभिज्ञान कृष्ण – जी आर एम, नैनीताल रोड आराध्य अग्रवाल – जी आर एम, डोहरा रोड अनंत पटेल – जिंगल बेल्स स्कूल, राजेंद्र नगर
प्रद्युमन सिंह – सेक्रेड हार्ट्स किडुकेशन 2 Disciplined player – प्रज्ञान अग्रवाल , माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल Best girl – अंतरा ग्रोवर , व्यास वर्ल्ड स्कूल व स्वरा प्रजापति , जिंगल बेल्स स्कूल, राजेंद्र नगर टीम परिणाम
प्रथम स्थान – जी आर एम, नैनीताल रोड द्वितीय स्थान – जिंगल बेल्स स्कूल, पीलीभीत बाईपास रोड तृतीय स्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल अंडर 19 प्रथम स्थान – कुशाग्र त्यागी, बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड द्वितीय स्थान – दक्ष सिंघल , जी आर एम, नैनीताल रोड तृतीय स्थान – सौभाग्य खंडेलवाल , दिल्ली पब्लिक स्कूल सांत्वना पुरस्कार –
शिखर सक्सेना व प्रियम पाल – सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल इशिका नाथन – जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल अथर्व बब्बर व् उत्कर्ष सिरोही – जी आर एम, नैनीताल रोड प्रेक्षा – अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल समर कान्त – बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड Disciplined player – अनुष्का दत्त सिंह , माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूलBest girl – अधी स्वास्तिका मिश्रा , माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल व तनीषा गर्ब्याल , जिंगल बेल्स स्कूल, पीलीभीत रोड
टीम परिणाम प्रथम स्थान – बी बी एल पब्लिक स्कूल, अलखनाथ रोड द्वितीय स्थान – जी आर एम, नैनीताल रोड
तृतीय स्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बरेली शतरंज एसोसिएशन के श्री राघवेंद्र कुमार शुक्ल (FIDE ऑर्बिटर), अभय मोहन शर्मा, अतुल कुमार मिश्रा, नीरज रावत, अर्णव पांडेय, ख़ुशी अरोरा, कुणाल कंचन आदि का विशेष योगदान रहा ।