पतंजलि योग समिति ऑडिटोरियम बदायूं में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया
बदायूं। पतंजलि योग समिति ऑडिटोरियम बदायूं की दैनिक योग कक्षा में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य श्री जन्म 4अगस्त 1972 को हरिद्वार में हुआ था इनकी माता का नाम सुमित्रा देवी एवम् पिता का नाम जय बल्लभ है इनकी शिक्षा दीक्षा हरियाणा के खानपुर गुरुकुल में हुई इन्होंने योग गुरु रामदेव जी के साथ मिलकर दिव्य फार्मेसी की स्थापना की जिनकी आर्थिक मदद अप्रवासी भारतीय दंपति सुनीता एवम् उनके पति सर्वन फौद्दार ने की इस अवसर पर आज विभिन्न विद्वानों ने उनके जीवन के विषय में जानकारी दी तथा सभी योर्थियों ने इस अवसर पर बहुत सी जड़ी बूटियों के पौधों का रोपण ऑडिटोरियम के प्रांगण में किया आचार्य श्री आज पतंजलि योग पीठ के चेयर मैन है और विश्व के आयुर्वेद के वैज्ञानिकों में अग्रिम पंकिती में शुमार हैं

साथ ही विश्व के युवा उद्योग पतियों की श्रेणी में सम्मिलित है इनके द्वारा पतंजलि के आज लगभग 350 के लगभग उत्पादन सारी दुनिया में प्रचलित है जिससे सारी दुनिया आयुर्वेद और स्वदेशी से लाभान्वित हो रही है इस अवसर पर जनपद के प्रमुख योग गुरु योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने बताया की योग और आयुर्वेद से हम अपने जीवन को रोग मुक्त रख सकते है।भीम सेन सागर जी ने भी अपने योग के अनुभव साझा किए और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा0 जुगल किशोर ने कहा कि हम अपने आस पास जो भी पेड़ पौधे देखते ही वे सब किसी न किसी औषधि है उनको उपयोग आचार्य श्री ने उसका ज्ञान आचार्य द्वारा लिखित पुस्तकों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर सतीश चंद्र एडवोकेट,सुरेंद्र सिंह आर्य,आवेश पल सिंह,विनोद कुमार भारतीय,दिनेश चंद्र शर्मा,जगन्नाथ प्रसाद,मदन लाल पाल वीरेंद्र सिंह,संजीव चौहान, तिरवेंद्र पटेल,नरेश चंद्र गुप्ता जी सूरजभान,महेंद्र सिंह फौजी उषा रानी,प्रीति राठौर,सिम्मी,संध्या गुप्ता, रेनू गुप्ता,अनीता सिंह,लबली चौहान,अखलेश कुमारी,सुनीता,नीलम,निष्ठा,तान्या पटेल,अनुपमा आदि उपस्थित रहे।













































































