बदायूँ में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा,सड़को पर कांवड़िये, डीजे औऱ केसरिया छाया
बदायूँ। सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा करने वालों का उमडा हुजूम भागीरथी कछला गंगाघाट से बदायूं तक सड़के हुई भगवामय औऱ शिवमय डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते कांवरिया अपने गंतव्य को जा रहे हैं आईजी राकेश सिंह, एसएसपी डा0 बृजेश कुमार सिंह ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियो को पुष्पवर्षा एवं फल,प्रसाद बांटा सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भागीरथी कछला गंगाघाट तक रोड डाइवर्ट और वेरीकेटिंग कर पुलिस फोर्स लगाया गया है

जिला मुख्यालय से लेकर कछला गंगाघाट तक भंडारों का शिव भक्तों ने आयोजन भी किया है बरेली रेंज के आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य सभी अधिकारी शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में लगे रहे जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कावड़ यात्रा की भीड़ को देखते हुए शनिवार से सोमवार तक स्कूल भी बंद कर दिए हैं तरह-तरह की झांकियों के साथ कांवड़ यात्रा लोगों का मन मोह रही है बरेली मंडल के सभी शिवभक्त कांवडिया भागीरथी कछला गंगाघाट से जल भरते हैं

पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह तथा एसएसपी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग एवं कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत अधि0/कर्म0गणो को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

कांवड़ मार्ग पर चल रहे कांवड़ियो पर पुष्पवर्षा कर फल एवं प्रसाद वितरित किया गया एवं कांवड़ियो से कांवड़ यात्रा के संबंध मे वार्ता कर कुशलता के बारे मे जानकारी की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी उझानी, थाना प्रभारी उझानी, थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।













































































