बरेली । सैन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा 23 जुलाई दिन मंगलवार को सचिव कार्यालय में यूनियन बजट 2024 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल व सचिव अल्पित अग्रवाल नें सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुए इस बजट को उद्योग व व्यापार जगत के लिए अत्यन्त लाभकारी बताया। अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में रोजगार सृजन पर काफी जोर दिया गया है। 500 टॉप कंपनीज में इंटर्नशिप एवं रुपए 5000 प्रति माह का भत्ता दिया जायेगा। बड़ी कम्पनी में ट्रेनिंग लेने से वर्कर्स की कार्यशैली बेहतर होगी एवं उनकी उपयोगिता बढ़ेगी। मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का फैसला हितकारी है। गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी कम करने से इसके दाम कम होंगे एवम मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा। मोबाइल्स एवम चार्जर्स पर भी कस्टम ड्यूटी कम करना अच्छा है। मोबाइल एक बेसिक आवश्यकता बन गया है सारा छोटा व्यापार भी इसी के माध्यम से हो रहा है। दाम कम होने से आम आदमी को फायदा मिलेगा। सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में एमएसएमई सैक्टर के लिए एक नई क्रेडिट गारंटी योजना जिसमें तीसरे पक्ष की गारंटी के बिना मशीनरी व उपकरण की खरीद पर दिये जाने वाले ऋण की सुविधा का स्वागत किया। उन्होने इस बजट में घोषित स्व-वित्त पोषण गांरटी निधि योजना के विषय में बताया एवं एमएसएमई सेक्टर के लिए की गई बडी घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना में छोटे कारोबारियों के लिए नई क्रेडिट स्कीम का प्रस्ताव किया गया है। उन्होने यह भी बताया कि सिडबी इस साल 24 नई शाखाएं खोल सकेगा। जिससे लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आसानी से ऋण लेने की सुविधा होगी। इस बजट में व्यक्त्तिगत कर व्यवस्था में 3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है 3 से 7 लाख रूपये तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स व 7 से 10 से लाख रूपये तक 10 प्रतिशत टैक्स व 10 से 12 लाख रूपये तके 15 प्रतिशत टैक्स व 12 से 15 से लाख रूपये तक 20 प्रतिशत टैक्स एवं 15 लाख रूपये से अधिक पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स देना होगा। इस बजट परिचर्चा में पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, सुरेश सुन्दरानी, विमल रेवाडी, सीए मोहित टंडन व कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल आदि ने भाग लिया।