बरेली। थाना भमोरा के कुडढ़ा गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक सत्यपाल सिंह पुत्र नरेश पाल सिंह ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई सैनिक का कहना है कि गांव के ही दबंग किस्म के लोग नत्थू सिंह पुत्र रामसिंह , के परिवार के सुरेंद्र पुत्र रामसिंह , रामेंद्र पुत्र नाथू सिंह ,वीरेंद्र सिंह, ओमेंद्र , सर्वेश , प्रवेश,मुकेश सभी लोग जमीन पर जबरन जोतकर कब्जा कर फसल उगाने की तैयारी कर रहे थे जब उसने इस बात का विरोध किया तब वह लोग उसे समय तो मौके से चले गए। 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे यह दबंग लाठी डंडे और अवैध असले के साथ भूतपूर्व सैनिक सत्यपाल सिंह के घर आ धमके और पीड़ित की माँ, पिता, बहू को गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी इन दबंगों ने पूरे परिवार के लोगों को लात घूँसो से बुरी तरह मारा और लाठी डंडों से भी पीटा शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए तभी आनन फानन में यह लोग घर से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले इन दबंगों ने पूर्व में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पुलिस बल के सामने एक महिला की बुरी तरह पिटाई की थी जिस मामले में इन लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी ये लोग दबंग किस्म के लोग हैं आए दिन अपनी दबंगई के बल पर कब्जा और लोगों को धमकाते हैं इनकी वजह से लोगों में भय बना हुआ है दबंगो के भाई ने एक हत्या भी की थी जिसके बाद से वह जेल में है जिसके चलते यह लोग आए दिन आसपास के रहने वाले लोगों को डराते और धमकाते हैं सत्यपाल सिंह ने इस बात की शिकायत थाने में भी की लेकिन थाने के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई उसके बाद आज एसएसपी के सामने पेश होकर पीड़ित ने अपनी परेशानी बताई पीड़ित का कहना है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरी जमीन को इन भूमाफियाओं से मुक्त कराया जाए।