बरेली । लोकसभा में जो बजट पेश किया गया है वह बजट पूरी तरह से खोखला एवं झूठे वादों पर आधारित बजट है। जिसमें प्रधानमंत्री ने अपने गठबंधन सहयोगियों को खुश करने के लिए अन्य राज्यों की कीमत पर जिन राज्यों में भाजपा या भाजपा गठबंधन की सरकार नहीं है, ऐसे राज्यों की कीमत पर अपने सहयोगियों से खोखले वादे किए गए हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।अपने मित्रों को खुश करने वाला साथ ही उनको लाभ पहुंचाने वाला बजट है, प्रधानमंत्री द्वारा पेश किए गए इस 11 वे बजट में से बेरोजगारी, महंगाई, किसानो, महिलाओ एवं युवाओं के मुद्दे गायब हैं, प्रधानमंत्री ने इस समय की ज्वलंत समस्या हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है,पेपर लीक की समस्या को रोकने को लेकर कोई भी ठोस आश्वासन नहीं दिया है। जिससे कि इस समय की सरकार में जो हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है जिसके कारण लाखों छात्रों, युवाओं और बेरोजगारों का भविष्य धर में फँस गया है,उस पर भी अभी कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री का बयान था कि पिछले 7 वर्षों में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है ऐसा कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।