बदायूं। सावन के पहले सोमवार में जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। इस के साथ मंदिर जय-जय महादेव के जयकारों से गूंज उठा।जल चढाने के लिए लगी भक्तों की भीड़। बदायूं मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर वजीरगंज नदवारी के बीच स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा भोलानाथ धाम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां के शिवालयों में सुबह से भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। यहां ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने से सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र धतूरा जल दूध दीप धूप से पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख शांति समृद्धि के लिए मनोकामनाएं की। सावन के पहला सोमवार से पूर्व मंदिरों की सजावट की गई। महादेव के देवालय में सुबह से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।