अखिल भा उ महासभा बरेली इकाई ने अष्टम हरेला महोत्सव मनाया

बरेली । उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरियाली के प्रतीक – हरेला को मूल में रखते हुए आज अखिल भा उ महासभा बरेली इकाई द्वारा अष्टम हरेला महोत्सव -2024 पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन को समर्पित करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर सी बी गंज बरेली के सभागार में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम के प्रथम चरण में मातृशक्ति द्वारा उत्तराखण्ड के पारम्परिक परिधानों में पर्यावरण के प्रति जन साधारण को जागरूक करते हुए बड़ी उंमग व जोश के साथ रैली निकाली गई । महासभा द्वारा ” नागरिक अभिनंदन ” सम्मान माननीय कर्नल एम सी पंत ( भारतीय सेना )को एंव “वृक्ष मित्र सम्मान डा संदीप सरन (प्रधान वैज्ञानिक – I .V . R .I बरेली)को उनके क्षेत्र विशेष में अपनी अटूट सेवा और सर्मपण द्वारा अविस्मरणीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया । इसके साथ “वृद्धजन अभिनंदन ” व प्रतिभाशाली छात्रो को भी महा सभा द्वारा सम्मानित किया गया । पर्वतीय संस्कृति की अदभुत छटा यहाँ के स्थानीय कलाकारों द्वारा क्रमशः अपने लोकगीतों, लोक नृत्यो से अविरल रूप से सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थी । पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन सम्बन्धी प्रेरक संदेशो से युक्त क्रायक्रमों ने सभी को वृक्ष लगाने के लिए संकल्पित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन मंत्री डा अरुण कुमार ने अपने प्रेरक उदबोधन से वृक्ष लगाओं के साथ -साथ वृक्ष बचाओं का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया और महासभा के द्वारा किये जा रहे सामाजिक प्रयासों की भूरि भूरि प्रशसा भी की तथा एक पेड़ माँ के नाम से सभी को रोपित करने का आहवान किया ।

अति विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी ब भाजपा नेता एडवोकेट अनिल सक्सैना ने सामाजिक उदेश्यो को लिए ऐसे आयोजनों की प्रांसिगिकता पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी के सकरात्मक योगदान को अनिवार्य बताया । इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक पूरन दानु , जगदीश आर्या व आनन्द रोथियाल द्वारा अपने लोकगीतो से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन मंशा मिश्रा एवं बृजेश मिश्रा के द्वारा किया गया । अंत में सभा के अध्यक्ष दामोदर लोहनी व संरक्षक जे सी काला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए आगामी आयोजनों को और अधिक रचनात्मक व समाज उपयोगी बनाने का संकल्प व्यक्त किया । राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने विदेश से वीडियो कॉल से सबको हरेला की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महासभा के निम्न पदाधिकारियों व सदस्य गणों का सक्रिय सहयोग व बहुमूल्य योगदान रहा अध्यक्ष दामोदर लोहानी जिला महासचिव चंदन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष हेमंत डिमरी, कार्यवाहक अध्यक्ष के सी जोशी, संरक्षक जगदीश चंद्र काला , कार्यक्रम संयोजक बृजेश मिश्रा, पुष्कर सिंह राणा, भास्कर सिंह रावत, सतीश नैथानी , गिरीश चंद्र पांडेय, सुबोध कंंडवाल, अभिनीत सिंह नेगी , टेक सिंह नेगी, खेम सिंह , महेश, भुवनेस घिल्डियाल, अरविंद नैथानी, के. सी. चौधरी, जीत सिंह अधिकारी, संगीता घिल्डियाल,अनीता नेगी लक्ष्मी डिमरी, तारा पांडे, अशोक उप्रेती , महेशानंद आदि।