बरेली । ऑवला से अलीगंज गैनी मार्ग का चौडी करण कराने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में गांव वाले और कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को दिया। अनिल पटेल ने मांग की है की ऑवला से अलीगंज गैनी मार्ग तक सिंगल रोड है इस सिंगल रोड पर सावन में भारी व हल्के वाहनों को हाईवे से इस रोड पर डिवाईड कर दिया जाता है। जिसमें वहाँ के लगभग 45 गाँव वालो को बहुत तकलीफ का सामना करना पडता है। हम समस्त गाँव वाले चाहते है कि उक्त रोड का चौडीकरण किया जाए रोड चौडा होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ज्ञापन देने बालो में श्रीपाल सिंह यादव, लक्ष्मण प्रसाद पाल , अंकित कटियार , विजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, विपिन यादव , देवेंद्र कश्यप, यशवीर यादव, पुष्पेंद्र यादव, महेश कश्यप, लालता प्रसाद,वेद प्रकाश, महेंद्र पटेल , सतीश पाल आदि मौजूद रहे।