बदायूँ। गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया।सात दिवसीय पांच कुंडीय महायज्ञ का पूर्ण आहुति के बाद सम्पन्न हुआ। मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने आहुति दीं। गांव कोठा सिद्ध बाबा श्री राधा कृष्ण पावन धाम मंदिर पर भी विशेष पूजन के उपरांत कढ़ी-चावल का भंडारा हुआ जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को इस्स्लामनगर सहसवान रोड स्थित गांव कोठा में श्रीश्री1008 श्री रामेश्वर दास जी महाराज (मोनी बाबा) के परम् शिष्य श्री श्री 1008 श्री अजयदास महाराज जी के अध्यक्षता में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्री शिव रामदास जी रास मण्डल श्याम कुटी वृन्दावन मथुरा द्वारा रास लीला का आयोजन किया गया।महाराज जी द्घारा साधकों को गुरु का महत्व बताया गया। दीक्षा संस्कार भी संपन्न हुए। पांच कुंडीय यज्ञ में आहुति दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के०पी पुजारी, सुखवीर सिंह, मा० रामकुमार, सुरेन्द्र नेता जी,जुगेन्द्र भगत जी,मा० विजय पाल गुप्ता, मा० कैलाश,,महाराज सिंह,मुनीश कुमार,मा० नरेन्द्र ,यशवीर सिंह,किशन यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर साईं धाम मंदिर में सुबह आरती के पश्चात हवन पूजन किया गया। बाबा का अभिषेक किया गया। दोपहर में आरती के बाद कढ़ी-चावल पूरी का भंडारा हुआ। दूर दराज से आये भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर के महंत व धर्म गुरुओं को दोशाला भेंट कर सम्मानित किया।सोमवार को मंन्दिर संत विदाई एवं विशाल भण्डारा का आयोजन होगा।इस मौके पर श्रीश्री 108 श्री मोहन दास जी,श्रीश्री 108 श्री बाबा रामदास जी, श्री निवास ,गिरीश चन्द्र वघेल, अरुण पाल,डा० रुमपाल सिंह बघेल,प्रदीप पाल,लोकेश ,ब्रजमोहन,सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।