बरेली। श्रवण मास में कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । जिला प्रमुख दीपक पाठक ने मांग की है की नाथ नगरी बरेली में श्रावण मास में होने वाले आयोजनों में प्रशासन ध्यान दे जिसमे जिले में चिकत्सा एंबुलैंस का संचालन किया जाए वह इसका टोल फ्री नंबर सार्वजनिक रूप से सुचारु किया जाए, मीट की दुकानों पर शिवरात्रि तक जिलेभर में पूर्ण प्रतिबंध हों, जिले में 24 घंटे बिजली व समस्त कावड़ मार्ग पर आर पार बिजली की लाइन जो कि कम हाइट पर है उसकी ऊंचाई कराई आए वह सभी प्रकार के पुराने तार को तुरंत बदल दिए जाए। खराब सड़कों की मरम्मत व उनके गढ़ाँ की मरम्मत , ओवरलोड भारी वाहनों एवं डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए व कावड मार्ग पर तुरंत अतिक्रमण को हटाया जाए, कावड़ मार्ग के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा व यातायात पुलिस की व्यवस्था , वन विभाग को आदेशित किया जाए की कावड़ मार्ग पर जिस भी पेड़ की डाल से कावड टकराने का संभावना है उसे कटवाया जाए , कांवड़ियों के भेष में कुछ असामाजिक तत्व जो की कांवड़ियों को बदनाम करने की फिराक में है ऐसे लोगों पर खुफिया पुलिस द्वारा निगाह रखी जाए वह उन पर तुरंत कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने बालो में दीपक पाठक,लक्की कश्यप , अंकुर अग्निहोत्री , विनोद साहू , प्रदीप गंगवार, मोहित सिह ,राकेश यादव , अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।