मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मुरसान में एक दंपति का ताला तोड़कर अवैध रूप से दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया पीड़ित व्यक्ति ने थाना मुजरिया में तहरीर दे दी है पुलिस ने कारवाई का पूरा आश्वासन दिया कि पीड़ित व्यक्ति छोटेलाल निवासी मुरसान थाना मुजरिया ने थाना पुलिस के देय शिकायती पत्र में बताया की उनके बड़े भाई लालमन प्रार्थी के साथ काम करने दिल्ली गए थे घर का ताला लगाकर का पड़ोस के व्यक्ति से देखरेख करने के लिए कहकर परिवार सहित चले गए थे जब लौट कर अपने घर आए तब दबंग व्यक्ति साधु राम पुत्र गंगाराम अपने पांच पुत्रों सहित प्रार्थी के घर मेंअवैध रूप से कब्जा करके रह रहा था प्रार्थी ने पूछताछ की उसने उल्टे आपोप लगाना शुरू कर दिए मारपीट पर उतारू हो गया जान से मारने की धमकी दी ग्रामीणों ने उक्त का घर खाली करने को कहां दबंग व्यक्ति ने उल्टा झूठे मुकदमे फसाने की धमकी दे दी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई