कुंवरगांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटौली में 31 दिसंबर 2023 से अस्थाई गौशाला का संचालन किया जा रहा है जिसमें पचास से अधिक गायों को संरक्षित किया गया था । जिसमें भूख से तड़प कर अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक गायों की दर्दनाक मौत हो चुकी है । गौशाला में केयरटेकर बतौर रखे गए रनवीर सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने शुक्रवार को डीएम को प्रार्थना लिखकर गौशाला की दुर्दशा और प्रधान और अधिकारियों की कारगुज़ारियों से अवगत कराया है । केयरटेकर का कहना है कि गौशाला में बिजली पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं गाय रूखा सूखा भूसा खा रही हैं जिससे भूख से तड़प कर उनकी मौते हो रही है । बारिश में गायों को सिर छुपाने को टीन की उचित व्यवस्था नहीं है अधिकांश गाय बारिश में भीगती रहती हैं।। केयरटेकर का कहना है कि उसपर गायों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही है उसने कई बार सचिव से दूसरा केयरटेकर रखने को कहा लेकिन वह लगातार अनदैखी कर रहे हैं ।प्रधान ने गायों को खाने के लिए आज तक चोकर ,हरा चारा उपलब्ध नहीं कराया है हम मजबूरन गायों को सूखा भूसा खाने को डालते हैं । केयरटेकर ने डीएम से गौशाला का निरीक्षण कराने की मांग की है।