बदायूँ।आगरा में संपन्न अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांतीय बैठक में बदायूं को नए विभाग के रूप में मान्यता देते हुए गुलडिया निवासी हरिमोहन सिंह पटेल को विभाग संयोजक घोषित किया गया। हरिमोहन सिंह विद्यार्थी परिषद के लंबे समय तक बदायूं के जिला संयोजक रहे तथा बरेली विभाग के सहसंयोजक रहे। राजेंद्र वर्मा को विभाग सह प्रमुख , मोहित शर्मा को विभाग सहसंयोजक एवं दास कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा को बदायूं जिले का जिला प्रमुख बनाया गया है। वहीं धर्मेंद्र प्रताप को जिला संयोजक बनाया गया। दातागंज निवासी अतुल गुप्ता को जिला सह संयोजक, संगठन की कार्ययोजना के अंतर्गत सहसवान को नया जिला मानते हुए संदीप को जिला प्रमुख, अंकुश को जिला सह प्रमुख, नमन गुप्ता को जिला संयोजक एवं राजीव सिंह को जिला सह संयोजक बनाया गया। सभी पदाधिकारियों को प्रान्त मंत्री अंकित पटेल, विभाग संगठन मंत्री विवेक जादौन, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ मोहनलाल मौर्य, विभाग छात्रा प्रमुख पायल गिहार आदि ने बधाई देते हुए स्वागत किया।