बरेली । हाल ही में बरेली मंडल में आए नवागत एडी बेसिक अजीत कुमार का यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फूलमालाये पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग में बरेली प्रदेश में एक अलग पहचान रखता है और अग्रणी जनपद में बरेली आता है। और अपील की कि शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रवैया रख शिक्षकों को मार्गदर्शन करें। एडी बेसिक अजीत कुमार ने आश्वासन दिया कि विद्यालय और बच्चों के हित में जो भी बेहतर कार्य होंगे उनमें पूरा साथ देंगे और बताया कि सभी लोग इस समय पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन कराएं। स्वागत करने वालों में हेमंत कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पल्याल, उपाध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह, मीरगंज अध्यक्ष रमेश मौर्य,जसवीर, अभिषेक आलमपुर ब्लॉक मंत्री अंकित राज,प्रदीप कुमार वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।