बरेली : कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहजाद अली को जिला कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग का बरेली चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने नियुक्ति पत्र देते हुए शहजाद अली से उम्मीद की है कि उनके द्वारा पार्टी को मजबूत किया जाएगा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के हाथों को मजबूत किया जाएगा। वहीं इस पर शहजाद अली ने कांग्रेस कमेटी द्वारा अल्पसंख्यक विभाग का बरेली चेयरमैन बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि वह पिछले 3 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। आगे वह मुस्लिम समाज के लोगों को जो कांग्रेस से पिछड़ गए हैं उन्हें जोड़ने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं सभी समाज के लोगों को कांग्रेस में जोड़ने का काम करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का पूर्ण प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि जो पुराने जिला अध्यक्ष हैं तथा जो मौजूदा जिला अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलेंगे और कांग्रेस के हाथों को मजबूत करेंगे।