उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बदायूं रोड पर स्थित एक शराब की दुकान के सेल्समेन ने शराब पीने गए युवक को डंडा मारकर घायल कर दिया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दीं है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। शनिवार की दोपहर कस्बा उझानी के मौहल्ला भर्रा टोला के रहने वाले आरिफ ( 25 ) पुत्र सलीम ने बताया कि वह बदायूं रोड पर स्थित शराब की दुकान पर शराब पीने गया था इतने में शराब की दुकान पर मौजूद सेल्समेन ने उससे बोला जल्दी पी और यहां से जाने की कहने लगा और इसी बात पर वह गाली – गलौच करने लगा । जब उसने गाली – गलौच का विरोध किया तो सेल्समेन ने उसे डंडा मारकर घायल कर दिया । घायल युवक ने सेल्समेन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।