बदायूँ। भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर ने आज बदायूं लोकसभा प्रत्याशी के साथ मिलकर वोटिंग प्रणाली व बूथ स्तर की योजनाओं की चर्चा की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल के निवास पर भारत विकास परिषद की ओर से एक शिष्ट मंडल भाजपा प्रत्याशी से मिला । वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और लोगों में मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया। हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसकी योजनाएं बनाई मीटिंग में।इस मौके पर वीरेश कुमार वार्ष्णेय, चंद्र प्रकाश गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय, मनीष सिंगल, मुकेश गुप्ता, हरिकिशन वर्मा, सौरव रस्तोगी, प्रमिला गुप्ता, रामावतार मिश्रा, आकाश, कमल, राजेंद्र गुप्ता, राजीव सक्सेना, सिद्धार्थ वर्मा, रामबीर पाल, देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।