बदायूं। के उपनगर बिल्सी के मोहल्ला नंबर 5 के रहने वाले वीरपाल की 23 वर्षीय पुत्री रुचि एमए फाइनल की छात्रा थी। वह राजकीय डिग्री कॉलेज आवास विकास में पढ़ती थी और हर दूसरे तीसरे दिन कालेज आती थी।कल बुधवार को वह घर से कॉलेज जाने की कह कर निकली।। बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नेकपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे कूद गई और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम पर रखवा दिया था। पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई थी। तभी ढूंढते हुए परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और रुचि के रूप में उसकी शिनाख्त की। रुचि ट्रेन के आगे क्यों कुदी परिजन इसके बारे में नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। परिवार वाले सदमे में है,छात्रा की क्या ऐसी मजबूरी थी कि उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोई लड़का उसे परेशान कर रहा था, क्या उसे कोई ब्लैकमेल कर रहा था, या घर मे कोई टेंशन या विवाद था,यह सभी सवाल अभी अनुत्तरित है, उसकी मौत रहस्यमय बनी हुई है, उसकी मौत के रहस्य से पर्दा घर से,कालेज से या उसके मोबाइल से ही उठ सकता है,पुलिस अगर जांच पड़ताल करती है तभी छात्रा की मौत की वजह स्पष्ट हो सकती है,बरना उसकी मौत के साथ ही मौत की वजह भी उसी के साथ दफन हो जाएगी।