बदायूं । थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी एक युवक का शव बुधवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर जंगल में शहतूत के पेड़ से गमछे से लटकता मिला। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव वरखेड़ा मृतक के पिता कल्याण ने बताया कि उसका लड़का संजीव दिल्ली में अपनी फूफा के साथ कबाड़ का काम करता था। मृतक के पिता ने बताया शनिवार को उसका पुत्र दिल्ली से आया था घर पर कोई न होने के कारण वह पेपल चल गया तब से वह घर नहीं लौटा आज ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उसका शव गांव के बाहर जंगल में शहतूत के पेड़ से गमछे के सहारे गमछे से लटका हुआ मिला ग्रामीणों का कहना है शव लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है मृतक के सबसे बदबू भी आ रही है । थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद में ही स्थिति साफ हो पाएगी ।