उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान कर जा रहे श्रृद्धालुओं का टैम्पो पलट गया जिसमें टैम्पो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पीआरवी पुलिस ने घायलो को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।मंगलवार की दोपहर थाना मुजरिया क्षेत्र के वितरोई मार्ग पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रृद्धालुओं का टैम्पो कार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे थाना सोरों के नगरिया क्षेत्र के मौजमपुर का रहने वाला टैम्पो चालक कार्तिक (17) पुत्र बब्लू व थाना सोरों क्षेत्र के नगरिया का रहने वाला निखिल (16) पुत्र राजू और टैम्पो में बैठी थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया की रहने वाली उमलेश देवी (45) पत्नी राम किशोर गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची 1286 पुलिस ने तीनों घायलों को आनन – फानन में उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर हरीश कुमार ने तीनों घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।