उझानी । नगर के स्टेशन रोड पर कोतवाली गेट पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था । युवक को अचेत अवस्था में पड़े देख पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । मंगलवार की सुबह 10 बजे के समीप उझानी कोतवाली के गेट पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था । गेट पर अचेत अवस्था में पड़े युवक को पुलिस ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर हरीश कुमार ने अचेत युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । बताया जाता है युवक के पास से आधार कार्ड निकला जिसमें उसका नाम मोनू पाली (28) पुत्र रमेश पाली निवासी बागरपुर थाना कुंवरगांव लिखा है। वही युवक के पास से एक फोन नम्बर लिखा कागज भी बरामद हुआ । जब उन नम्बरो पर बात की तो अचेत युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई मोनू पाली सोमवार को दिल्ली जाने के लिए निकला था वहां कैसे पहुंच गया उसे पता नही है ।