उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से निकास का एतराज करने पर दंपति को पाँच लोगों ने लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल दंपति ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का उझानी सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। मंगलवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव चुड़िया की रहने वाली शांति (50) पत्नी अनार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गांव में ही अलग रहने वाली उसकी जेठानी व जेठ और उसके तीन लड़के साझे के खेत से निकास को एतराज करते हुए उसे गाली – गलौच करने लगे । जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो पाँचो लोग उसे लाठी डन्डों से मारने पीटने लगे । तहरीर में लिखा है उसकी चीख पुकार की आवाज सुन जब उसे बचाने उसके पति अनार सिंह और उसकी बेटी पहुंचे तो उन्हें भी लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल शांति ने मारपीट करने वाले पाँच लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायल शांति व उनके पति अनार सिंह का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।