कांग्रेस,सपा-बसपा समस्याओं की जड़, समाधान का नाम है भाजपा’ सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

बुलंदशहर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बुलंदशहर के शिकारपुर पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने शिकारपुर क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी भोला सिंह के लिए जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि आपके जनपद के जनप्रतिनिधि जनपद में विकास की बातों को अक्सर मेरे सामने रखते हैं और मैं उनकी बात ध्यान से सुनता भी हूं। आप के विधायकों की पहल पर बुलंदशहर में नई जनरेशन के लिए विद्युत संयंत्र, कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, नमामि गंगे के तहत योजना एवं वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत पॉटरी उद्योग समेत सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। सीएम योगी ने बुलंदशहर में जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में समस्याओं की जड़ कांग्रेस, सपा और बसपा हैं, समाधान का नाम भाजपा। उन्होंने धारा 370 दी है, भाजपा ने उसे खत्म करके सबसे आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठांकने का काम किया। सीएम ने आगे कहा कि अब कोई विस्फोट नहीं, कोई आतंकवादी गतिविधियां नहीं, क्योंकि वे जानते हैं कि यदि विस्फोट हुआ, तो न केवल आतंकवादियों का सफाया हो जाएगा, बल्कि उनके संरक्षण प्राप्त लोग जो पाकिस्तान में बैठकर भारत की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं, उनको भी ठीकाने लगाने का काम किया जाएगा। सीएम योगी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि एक साथ आजाद हुए थे, अधिक ऊपजाऊ जमीन भी दी गई लेकिन गलत नीतियों के कारण आज पाकिस्तान भूखा मर रहा है और देश में 80 करोड़ लोगों को चार साल से फ्री राशन दिया जा रहा है। यह केवल मोदी सरकार के 10 सालों में संभव हो सका है। सीएम ने कहा कि लगातार देश में विकास की गंगा बह रही है। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हट ही नहीं सकती है, भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता है, लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 को भी हटाया और भ्रष्टाचार खत्म करके गरीबों को फ्री राशन, फ्री शौचालय और आयुष्मान भारत के साथ उनके सपनों का घर भी दिया। मुरादाबाद में 1980 में कांग्रेस ने दंगे कराए थे और सपा-बसपा ने आरोपियों की फाइलों को बंद कर दिया था, लेकिन भाजपा ने सरकार में आते ही 40 साल बाद आरोपियों को सजा दिलाई। अब गुंडे और आतंकवादियों की जगह या तो जेल या जहन्नुम में है।