मुजरिया। लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए तथा इस्लामनगर की घटना की निगरानी के तहत प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने पर नायब तहसीलदार तहसील बिल्सी बदन सिंह ने राजस्व निरीक्षक मुजरिया हरपाल एवं लेखपाल श्याम तथा लवी भारद्वाज के साथ में मुजरिया चौराहा पर महावीर आतिशबाजी का गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें गोदाम की आसपास में सभी खेत थे आबादी से बहुत दूर थे रेत की बाल्टी पाई गई कच्चा माल भी उपलब्ध रहा आग बुझाने के लिए पानी वाला नल था बिजली का कोई कनेक्शन नहीं था गोदाम पक्का बना था कार्बन डाइऑक्साइड गैस के सिलेंडर मौजूद रहे पटाखा गोदाम की सभी नियम शर्ते मौके पर सही पाई गईनायब तहसीलदार बदन सिंह ने बताया कि उक्त गोदाम की सभी नियम शर्त मौके पर सही मिली आग बुझाने वाले सिलेंडर मौजूद स्थिति में तीन पाए गए रेत की बाल्टी पांच पाई गई कच्चा माल 5 किलो मिला आग बुझाने के लिए पानी के नल की व्यवस्था मौजूद मिला गोदाम पक्का बना था गोदाम के चारों ओर खेती थे आबादी से काफी दूर था बिजली का कोई कनेक्शन नहीं मिला