उझानी । नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले व्यक्ति को उधारी के रुपए मांगने भारी पड़ गए । उधारी के रुपए मांगने गए व्यक्ति को तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया । घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया है। सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज के रहने वाले अहमद अली (50) पुत्र मुहम्मद अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मौहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर उसके 25 सौ रुपए उधार थे जब वह अपने उधारी के रुपए उस व्यक्ति से मांगने गया तो उसे तीन लोगों ने गाली – गलौच करना शुरू कर दिया । तहरीर में लिखा है जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो तीनों लोगों ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया । घायल अहमद अली ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायल अहमद अली का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।