मुंबई और हरिद्वार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

बरेली। रेलवे ने शनिवार को मुंबई और हरिद्वार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। साथ ही अप-डाउन आठ ट्रेनों की समयसारणी भी जारी की है। इससे पहले भी रेलवे अलग-अलग तारीखों में 48 ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर चुका है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन तीन महीने तक किया जाएगा। अब काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल और हरिद्वार-जबलपुर के बीच भी विशेष ट्रेनें दौड़ेंगी। 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलने के बाद बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, सतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज होते हुए 18 अप्रैल को सुबह 10:45 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से बरेली सिटी, इज्जतनगर किच्छा, लालकुआं, हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। 09076 स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 5:30 बजे काठगोदाम से चलने के बाद रात 8:21 बजे बरेली सिटी, 8:42 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल को रात 8:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। बरेली होते हुए मुंबई सेंट्रल के लिए अब तक कोई ट्रेन नहीं थी। यहां से लोकमान्य तिलक और बांद्रा के लिए सप्ताह में एक-एक दिन ट्रेनें हैं। 02191 जबलपुर-हरिद्वार विशेष ट्रेन का संचालन 17 अप्रैल से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर से शाम 6:55 बजे चलने के बाद कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, बालामऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8:45 बजे बरेली आएगी। यहां से मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर होते हुए दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से एक अगस्त तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 4:20 बजे हरिद्वार से चलने के बाद रात नौ बजे बरेली जाएगी। अगले दिन सुबह 9:52 बजे जबलपुर पहुंचेगी।04312/04311 देहरादून-हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को और 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, बुधवार और शनिवार को संचालित की जाएगी।