गौतमबुद्धनगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत,शहीदों को नमन किया
नोएडा। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा द्वारा फायर स्टेशन में अधिकारी/कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया और लोगो को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल मार्च किया आपको बताते चलें, एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई पोर्ट में आग में अपनी जान गवाने वाले बहादुर अन्निशामकों को श्रद्धांजलि दी गईं।कार्यक्रम के उद्देश्य जनता के बीच अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है। लोगों को आग से बचाव, आपातकालीन तैयारी, अग्निशमन तकनीकी के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए आयोजित किया जाता है
अग्नि अभ्यास, प्रशिक्षण सत्र, जागरूकता अभियान और अग्नि सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।राष्ट्रीय अग्नि शमन सेवा सप्ताह 2024 का मुख्य विषय अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करना, अन्नि सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, कार्यस्थलों में आग की रोकथाम को बढ़ावा देना, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना, व्यक्तियों को प्रभावी ढंग से आंग का प्रबंधन करने के लिए सशक्त बनाना और आग की रोकथाम, नियंत्रण, बचाव और पुनर्वास के लिए रणनीतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसे आंग के जोखिम से देश की संपत्ति को बचाया जा सके। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आज 14 अप्रैल को फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा, गौतमबुद्धनगर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिवहरि मीणा, डीसीपी यातायात अनिल यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार व कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अग्निशमन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया इस अवसर पर शहीदों को रीथ चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
इस मौके पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पिन फ्लैग भी लगाये गये। इस वर्ष मनाये जाने वाले “अग्नि सुरक्षा सप्ताह” के संकल्प अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें। “Ensure Fire Safety Contribute towards Nation Building.” बताते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा की अगुवाई में कमिश्नरेट के विभिन्न फायर स्टेशनों से आये अग्निशमन वाहनों के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगो को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-15 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर 03-सेक्टर 04 के मध्य से हरौला होते हुए वापस फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया तथा अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।
नोएडा से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट