डॉ अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम शुरू,अम्बेडकर पार्क सजाया, हुए कार्यक्रम

बदायूं । डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्म दिवस कार्यक्रमों का आगाज अंबेडकर पार्क से शुरू हो गया । जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अंबेडकर पार्क में भव्य सजावट की गई है । पूरा पार्क रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा है । पार्क की छटा रंग बिरंगी लाइटों से देखते ही बनती है । रंग बिरंगी लाइटों की जगमगाहट लोगों को आकर्षण का केंद्र रही । कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष चिरंजी लाल ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व बुद्ध वंदना की गई। बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तथा साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

विभिन्न वक्ताओ द्वारा बाबा साहब के चरित्र का गुणगान किया गया। समिति के अध्यक्ष चिरंजी लाल ने कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा । इसलिए अपने बच्चों के साथ-साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी शिक्षा के प्रति जागृत करना चाहिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाबा साहब के जीवन से संबंधित चलचित्र का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजेश शर्मा एंड पार्टी आर्केस्ट्रा रही। राजेश शर्मा एंड पार्टी ने भीम गीतो से शमा बांध कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हम लोग नहीं डरते तूफानों की धारों से। दुनियां को हिला देंगे जय भीम के नारों से।। बाबा का जो सपना है पूरा करके दिखाना है। सोए हुए दलितों को जाकर के जगाना है । इस प्रकार कार्यक्रम अर्ध रात्रि तक चला।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी पवन गौतम एडवोकेट, ब्रह्मा नन्द बौद्ध, पप्पू, प्रेम पाल सिंह, महीपाल टंडन, राजीव कुमार, हरीश दिनकर, अमित भास्कर, नरेशपाल सिंह,अनिल सागर, छोटे लाल बौद्ध, नीटू सिंह, मोनू सागर, राजकुमार, बीरेंद्र पाल सिंह, रक्षपाल सिंह निमेष, आर पी त्यागी, गुरदयाल भारती, हेमेंद्र गौतम, विजय वाल्मीकि, सोहन पाल सिंह, रामपाल सिंह, मुन्ना लाल संत, सविता अंबेडकर, ऋषि पाल सिंह,राजाबाबू, ब्रह्मा नन्द गौतम, विजय सिंह, बदन सिंह, सदावती बौद्ध, पुष्पा गौतम, सुधा बौद्ध, मधुबाला, प्रीति सागर,आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।