बदायूँ। थाना उसावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रणवीर निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावाँ को 10 देशी तमंचा जिसमे 6 तमंचा 315 बोर . 04 तमंचा 12 बोर,. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक कारतूस 315 बोर . शस्त्र बनाने के उपकरण क्रमशः-5 बट बॉडी तमंचा लोहा ,6 नाल लोहा 12 वोर , तीन नाल लोहा 315 वोर ,छ लकडी की चाप ,चार लोहे की पत्ती ,एक राड लोहा होलनुमा ,मूठ नुमा लोहा लगा है ,तवानुना लोहे की चार प्लेट दो छोटी व दो वडी ,10 पीतल रॉड तार नुमा, हथोडी लोहा, 4 छेनी लोहा 3 सुम्मी लोहा 2 संडासी लोहा, एक आयताकार ठोस लोहे का ठुकडा दो छोटे ठोस लोहे के टुकडे, एक प्लास लोहा एक पाना चावी एक रिंच दो टुकडे रेगमार्ग 25 पेंच 9 रपटे दो ट्रिगर व एक हेमर तीन V नुमा लोहे की पत्ती, दो सावुत मोमबत्ती एव दो अधजली मोमबत्ती तथा 500 ग्राम कोयला अधजला व 1 किलो ग्राम कोयला बिना जला के साथ गिरफ्तार किया गया।