बदायूँ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शनिवार को व्यय प्रेक्षक आंवला रविशंकर माली शेटटी द्वारा उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ लोक सभा क्षेत्र 24-आंवला द्वारा एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० टीमों का क्षेत्रवार निरीक्षण किया गया सबसे पहले सेनपुर मार्ग से बेलाडांडी मार्ग तक एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० टीम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने दातागंज मार्ग से म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० टीम का निरीक्षण किया। म्याऊं-हजतरपुर मार्ग के बाद प्रेक्षक द्वारा उसावां मार्ग पर एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० टीम का निरीक्षण किया। उसावां मार्ग के बाद प्रेक्षक द्वारा उसहैत मार्ग पर एफ०एस०टी० व एस०एस०टी० टीम का निरीक्षण किया। उन्होंने ए०आर०ओ० 117-दातागंज, एफ०एस०टी० व एस०एस०टी०टीम को निष्पक्ष व स्वतन्त्र निर्वाचन हेतु दिशा निर्देश दिये।